JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार
तहसीलदार की सूची में 24 बच्चे घायल, डीएम की सूची में 23
तहसीलदार की सूची में 24 बच्चे घायल दर्शाए गए हैं जबकि जिलाधिकारी द्वारा पारित आदेश में 23 बच्चे घायल दर्शाए गए हैं।
तहसीलदार द्वारा निर्गत घायलों की सूची में 12 नंबर पर अंकित घायल बच्चे का पता गलत अंकित किया गया है।