थाना जरीफनगर टीम को मिली बडी सफलता।
थाना जरीफनगर टीम को मिली बडी सफलता।
थाना जरीफनगर पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक देहात श्री अजय प्रताप के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सहसवान पवन कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना जरीफनगर पुलिस का संयुक्त कार्यवाही से दिनाँक 09.10.2023 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना मु0अ0सं0 261/2023 धारा 302/201 भादवि में वाछिंत/प्रकाश में आये अभियुक्त
1. गजराम पुत्र बांकेलाल निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल उम्र करीब 40 वर्ष जाति मौर्य अभियुक्ता
2. श्रीमती गुडिया उर्फ गुड्डो पत्नी गजराम निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल उम्र करीब 36 वर्ष जाति मौर्य को ग्राम कलैथा थाना जुनावई सम्भल से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-
वादी श्री अनोखेलाल पुत्र श्री रामजीलाल निवासी ग्राम किरतोली थाना दांदो जनपद अलीगढ द्वारा दिनांक 04.10.2023 को अपने भाई टिंकू उर्फ भूप सिंह की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को ग्राम कलैथा के पास जंगल में खेत में डाल देने के सम्बन्ध में
शक के आधार पर 1.चौब सिंह 2.मदनलाल पुत्रगण गोकिल 3.धर्मेन्द्र पुत्र प्रेमराज निवासीगण किरतौली थाना दांदों जनपद अलीगढ के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 261/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कराया गया एवं विवेचना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार थाना जरीफनगर बदायूं द्वारा की गयी।
विवेचना के मध्य फिल्ड यूनिट के प्रभारी उ0नि0 श्री संजय कुमार व उनकी टीम का सहयोग लिया गया एवं मुखबिर एवं परिजनो से एवं गांव में गोपनीय रूप से जानकारी से घटना क्रम इस प्रकार पाया गया।
घटना के अनावरण का विवरण-
वादी श्री अनोखेलाल के भाई मृतक टिंकू उर्फ भूप सिंह तथा वादी के चाचा वीरेन्द्र पुत्र किशोरीलाल के साढू गजराम पुत्र बांकेलाल निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल के घर पर आना जाना था और रिस्ते में गजराम टिंकू का मौसा लगता है।
टिंकू गजराम की पुत्री से प्यार करता था और उससे विवाह करना चाहता था चूंकि टिंकू और गजराम की पुत्री का रिश्ता मौसेरे भाई -बहन का था इसलिये इस सम्बन्ध से गजराम व उसकी पत्नी गुडिया उर्फ गुड्डो खुश नही थे, टिंकू उर्फ भूप सिंह दिनांक 03.10.2023 की दोपहर अपनी मोटरसाईकिल से अपने गांव से ग्राम सांकरा थाना दादों जनपद अलीगढ रामलीला देखने के बहाने आया था
और गजराम की पुत्री द्वारा टिंकू के द्वारा वादी की पुत्री को दिये गये सिमं न0 7060172668 से टिंकू के मोबाईल न0 7668410366 पर दिनांक 03.10.2023 को फोन करके अपने घर बुलाया गया था और टिंकू को रात्रि में करीब 12.30 बजे गजराम की पुत्री के कमरे में उसकी चारपाई पर लेट जाने के बाद गजराम के पुत्र द्वारा घेर में सो रहे अपने पिता गजराम व अपनी मां गुडिया उर्फ गुड्डो को बुलाया गया।
इसके बाद गजराम की पुत्री कमरे से बाहर आ गयी और गजराम व उसकी पत्नी ने कमरे में अंधेरे में चारपाई पर लेटे टिंकू उर्फ भूप सिंह की अंगोछे से गला घोटकर हत्या कर दी और फिर गजराम व उसकी पत्नी गुडिया उर्फ गुड्डो व उसकी पुत्री द्वारा टिंकू के शव को गजराम की मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर DL 3S BZ4385 जिसे गजराम का पुत्र लिये खडा था, उस पर टिंकू के शव को रखकर गजराम का पुत्र मोटरसाईकिल चलाकर और गजराम के द्वारा शव को पकडकर पीछे बैठकर शव को गांव से बाहर खेत में डाल दिया गया और दिनांक 04.10.2023 को टिंकू के परिजनो के टिंकू के शव के कलैथा के पास जंगल मे पडे होने की सूचना दी थी।
इस प्रकार प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामित चौब सिंह, मदनलाल पुत्रगण गोकिल व धर्मेन्द्र पुत्र प्रेमराज निवासी किरतोली थाना दांदो अलीगढ की घटना में कोई संलिप्तता नही पायी गयी।
प्रकाश में आये अभियुक्त-
1. गजराम पुत्र बांकेलाल निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल उम्र करीब 40 वर्ष जाति मौर्य अभियुक्ता 2.श्रीमती गुडिया उर्फ गुड्डो पत्नी गजराम निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल उम्र करीब 36 वर्ष जाति मौर्य को ग्राम कलैथा थाना जुनावई सम्भल उनके घर से गिरफ्तार किया गया
एवं हत्या में प्रयुक्त अंगोछा एवं शव को जंगल में डालने मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर DL 3S BZ4385 व टिंकू के मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी A-12 को बरामद किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-
1. गजराम पुत्र बांकेलाल निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल उम्र करीब 40 वर्ष जाति मौर्य
2.श्रीमती गुडिया उर्फ गुड्डो पत्नी गजराम निवासी कलैथा थाना जुनावई सम्भल उम्र करीब 36 वर्ष जाति मौर्य
संरक्षण में लिये जाने को शेष-
1.गजराम की पुत्री
2.गजराम का पुत्र
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार थाना जरीफनगर
2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस/SOG मय टीम बदांयूँ
3. उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना जरीफनगर
4. उ0नि0 श्री संजय कुमार प्रभारी फिल्ड यूनिट मय टीम बदांयूं
5.हे0का0 383 मोहित कुमार थाना जरीफनगर
6.का0 410 जितेन्द्र कुमार थाना जरीफनगर बदांयूँ
7.का0 मोहित तालान थाना जरीफनगर बदांयूँ
8.महिला आरक्षी 73 मोनिका थाना जरीफनगर बदांयूँ
सोशल मीडिया सेल,
जनपद बदायूँ