राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 21/05/ 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स इकाई के तत्वाधान में मिशन शक्ति तथा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आतंकवाद निरोधक दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये डॉ मनोज कुमार ने छात्राओं को बताया कि आतंकवाद वह ज़हर है जो जाति धर्म एवं मानवता से परे है रेंजर्स प्रभारी डॉ राजधन ने छात्राओं को बताया आतंकवाद देश के सभी युवाओं के विकास और वृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव डालता है इसलिए इसका निरोध आवश्यक है राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा भूषण ने बताया कि आतंकवाद समाज का एक ऐसा कोढ़ है जो दिशाहीन युवा वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है मिशन शक्ति संयोजक डॉ वंदना ने छात्राओं को बताया कि आतंकवाद का मूल कारण अशिक्षा, बेरोजगारी, दिशाहीनता एवं आर्थिक स्थिति का कमजोर होना है डॉ संजीव श्रीवास ने छात्राओं को बताया कि आतंकवाद देश को दीमक की तरह खा रहा है डॉ भावना सिंह ने बताया
आतंकवाद देश के विकास की गति को निरंतर अवरुद्ध कर रहा है ।डॉ ऋषभ भारद्वाज ने छात्राओं को बताया कि मानसिक रूप से विकृत युवा वर्ग को उनके धर्म, समुदाय, जाति के आधार पर अनैतिक कार्य करने वालों के द्वारा उनकी मनः स्थिति को समझ कर आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है ।डॉ आशुतोष ने छात्राओं को बताया कि आतंकवाद के विरोध के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आतंकवाद निवारण अधिनियम आदि के अतिरिक्त और सख्त कानून बनाए जाने की आवश्यकता है जिससे विश्व से आतंकवाद का समूल नष्ट कर दिया जा सके। कार्यक्रम में लगभग 83 छात्रों ने भाग लिया तथा संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।