राजकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के द्वारा योगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय एवं ब्लूमिंगडेल विद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने संयुक्त रूप से में सहभागिता की। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
राजकीय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हुकुम सिंह ने विभिन्न प्रकार के योगासन और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने वार्म अप कराने के बाद सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार कराया तत्पश्चात ताड़ासन, वृक्षासन, पद्मासन, चक्रासन, सर्वांगासन, हलासन, अर्ध हलासन, मकरासन, मर्कटासन,गोमुखासन, पश्चिमोत्तानासन, धनुरासन, मयूरासन, शलभासन आदि योगासनो का विधिवत अभ्यास कराने के बाद डॉ हुकुम सिंह ने अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम करने के नियम से परिचित कराते हुए अभ्यास कराया और उसके लाभ के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीसी यूपी 21वीं बटालियन बरेली के पीआई स्टॉफ खीम सिंह एवम विशिष्ट अतिथि संघटक राजकीय महाविद्यालय बरेली के प्रोफेसर डॉ निशांत सिंह यादव ने योगा शिविर में उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया तथा शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योगा की अतुलनीय भूमिका पर प्रकाश डाला। ब्लूमिंगडेल की एनसीसी केयरटेकर डॉ अपर्णा यादव ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी केयर टेकर प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया। डॉ राजधारी यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संजीव कुमार शाक्य, पारुल तोमर सत्यम यादव गरिमा, देवांश श्रीवास्तव, अजय प्रताप सागर,प्रशांत श्रीवास्तव, ऋषभ,अजय शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।