November 23, 2024

*Y 20 सम्मेलन से लौटे अनूप सिंह का राजकीय महाविद्यालय में हुआ स्वागत*

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र एवम एनएसएस के स्वयंसेवक अनूप सिंह यादव को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के Y 20 युवा सम्मेलन में बदायूं जनपद का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में 24 मार्च को स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलकूद व योगा विषय पर आयोजित युवा सम्मेलन में जापान, इंडोनेशिया और मलेशिया के युवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से चयनित दो युवा प्रतिभाग किए। इसमें बदायूं जनपद से एकमात्र अनूप सिंह यादव ने सहभागिता की।

अनूप सिंह यादव को मंच पर विचार रखने का अवसर प्रदान कर उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के द्वारा सम्मानित किया गया। लखनऊ से लौटने के बाद राजकीय राजकीय महाविद्यालय पहुंचने पर अपने प्रतिभाशाली छात्र का महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, पूर्व प्राचार्या डॉ अंशु सत्यार्थी,एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ सारिका शर्मा,संजीव शाक्य सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि अनूप सिंह ने वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर राजकीय महाविद्यालय के साथ बदायूं जनपद का नाम रोशन किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *