JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

एक दिवसीय सामान्य शिविर के चतुर्थ दिन का समापन

एक दिवसीय सामान्य शिविर के चतुर्थ दिन का समापन 29 मार्च 2023 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रो. गार्गी बुलबुल के निर्देशन में किया गया।प्राचार्या महोदया ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से प्रत्येक छात्रा को अपनी प्रतिभा पहचानने एवं उसका उचित प्रयोग करने का अवसर मिलता है। शिविर के बौद्धिक सत्र का विषय नई शिक्षा नीति 2020 और हिंदी में रोजगार एवं युवा प्रमुख रहा।

शिक्षा विभाग की डॉ वंदना वर्मा ने नई शिक्षा नीति एवं युवा विकास कौशल को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को नई शिक्षा नीति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को विस्तार से बताया।शिक्षा विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति वर्मा ने छात्राओँ को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोजगारपरक बने ना कि रोजगार पाने वाला। हिंदी विभाग की डॉ शिखा पांडे ने हिंदी के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के विभिन्न अवसरो को बताया,उन्होंने कहा कि हिंदी क्षेत्र में कथा, पटकथा, संवाद, मीडिया और विज्ञापन से जुड़े विभिन्न अवसर हैं।

हिंदी विभाग की डॉ पूनम सिंह ने बताया हिंदी में रोजगार के अवसर के लिए हिंदी में पकड़ मजबूत होनी चाहिए परंतु उसके साथ अपने क्षेत्र की बोली पर विशेष ध्यान रहना चाहिए, जिसमें हम अपने आप को अधिक सहज महसूस करते हैं।इसके साथ समापन में प्रथम एवं द्वितीय इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रियांशी द्वारा सफलता व कुशलतापूर्वक किया गया।इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा, डॉक्टर सोनी मौर्य , शिल्पी शर्मा, डॉक्टर शिल्पी तोमर, डॉक्टर निशा साहू आदि सभी महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहें ।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button