प्रकृति फाउंडेशन मेरठ संस्था की अध्यक्ष निरुपमा वर्मा व सचिव मुकेश नादान के कर कमलों द्वारा 14 साहित्यकारों को पुस्तक का विमोचन होगा एवं इन रचनाकारों को बेस्ट बुक ऑफ द अवार्ड 2023 की उपाधि से विभूषित भी किया गया बदायूं के लिए यह गौरव की बात है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ममता नौगरैया ( उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान) द्वारा सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार ने की एवं श्री हरि अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में विराजित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की बंदना के द्वारा किया गया। प्रसिद्ध टी वी एक्टर व सिने कलाकार डॉ राखी आनंद की गरिमा मयी उपस्थिति ने जोश भर दिया ।राखी आनंद ने बताया सखी नाम से वह महिलाओं को हैल्प देकर आत्मनिर्भर भारत की श्रेणी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य वह कर रही हैं। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ममता नौगरैया ने कहा -महिला का अर्थ व रुप परिभाषित किया।
बदायूं की कवयित्री व मंच संचालिका डॉ शुभ्रा माहेश्वरी को साहित्यकार के रूप में सम्मानित किया गया – डॉ शुभ्रा ने बताया कि कवि की कलम यदि सत्य लिखने की सामर्थ्य रखे तो देश उन्नति करता है।सरला चक्रवर्ती को समाजसेवी के रूप में सम्मानित किया गया – “उन्होंने कहा कि सम्मानित होना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण है जिस चीज के लिए सम्मानित किया गया है उसके प्रति ईमानदारी।”वही यह गौरव की बात रही श्रीमती मेघा अग्रवाल की पुस्तक का भी विमोचन किया गया । उनकी पुस्तक ‘दिल की कलम से’ बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी चयनित की गई।सुमन चौधरी,स्वप्ना उप्रेती, डॉ साधना,अजय जनमेजय, शैलेन्द्र शैल आदि साहित्यकार वर्ग को शुभकामनाएं दी गई।
श्री हरि अग्रवाल ने श्रीमद्भागवत व भागवत कथा में सूक्ष्म अंदरको व्याख्यायित किया।
मीडिया प्रभारी/मंच संचालिका
• डॉ शुभ्रा माहेश्वरी