मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत “लैंगिक समानता” विषय पर छात्राओं में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
“समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है।’- डॉ वंदना शर्मा
आज दिनाँक 12.05.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की आई क्यू ए सी के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व मिशन शक्ति प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान” के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के द्वारा माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा ने बताया कि “समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है।’ कार्यक्रम संयोजक मिशन शक्ति प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने लैंगिक समानता क्या है? आखिर क्यों यह किसी भी समाज और राष्ट्र के लिये एक आवश्यक है? क्या बदलते समाज में यह प्रासंगिक है? आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि लैंगिक समानता का सीधा सा अर्थ समाज में महिला तथा पुरुष के समान अधिकार, दायित्व तथा रोजगार के अवसरों के परिप्रेक्ष्य में है। कहा कि हमारे समाज के विकास के लिये लैंगिक समानता अति आवश्यक है। महिला और पुरुष समाज के मूल आधार हैं। उप प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने कहा कि लैंगिक समानता पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करती है, चाहे वह घर पर हो या शैक्षणिक संस्थानों में या कार्यस्थलों पर। डॉ इन्दु शर्मा ने बताया कि समाज में लैंगिक असमानता सोच-समझकर बनाई गई एक खाई है, जिससे समानता के स्तर को प्राप्त करने का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में क्रमशः सलोनी शंखधार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर उजाला शंखधार रहीं और सौम्या सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा सिंह गौर एवं डॉ शिखा पांडेय ने निभाई। प्राचार्या ने सभी स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर/प्रभारी मिशन शक्ति
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ