आवश्यक सूचना:-
***************
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक २१-०१-२०२३ को दिन में ११:०० बजे मालवीय आवास गृह बदायूं पर संगठन के वर्ष २०२३ के प्रथम पत्रक को मार्गदर्शक एच एल झा द्वारा जारी किया जायेगा।
इस अवसर पर सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।
राम गोपाल
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो ।।