JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर 09 दिसम्बर 2022 को जन दृष्टि(व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ में प्रस्तावित संशोधन को वापस लिए जाने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को मांग पत्र प्रेषित किए जायेगे।
जन दृष्टि(व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में *अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस* के अवसर पर 09 दिसम्बर 2022 को समय 10:30 बजे सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा *सूचना का अधिकार अधिनियम २००५* में प्रस्तावित संशोधन को वापस लिए जाने तथा *भ्रष्टाचार की समाप्ति हेतु बनाएं गए कानूनों* को क्रियान्वित किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को मांग पत्र प्रेषित किए जायेगे।
सभी पदाधिकारियों, सहयोगियों व सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रात: 10:30 बजे मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपस्थिति आवश्यक है
जय हिन्द !
*रामगोपाल*
केंद्रीय कार्यालय प्रभारी
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
।। रिश्वत देना पाप है रिश्वत लेना महापाप है ।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो ।।