गिंदो देवी महिला महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य डॉ० गार्गी बुलबुल के निर्देशन में बजरंग नगर में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, नारे लगाए
आज 18 नवंबर 2022 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य डॉ० गार्गी बुलबुल के निर्देशन में एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर इंदु शर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने बजरंग नगर में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, नारे लगाए और लोगों को घर-घर जाकर गंदगी से फैलने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया हैजा टाइफाइड आदि के विषय में बताया, प्राचार्य ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया उन्होंने कहा स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। क्योंकि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है जो विभिन्न प्रकार कि बीमारियों को जन्म देता है। हम बच्चों को शुरु से कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं और अपने वातावरण को भी साफ रखना सिखाते हैं। हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आस पास के जगहों कि सफाई भी आवश्यक है, हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये।
हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यकता हे हमारे आस-पास कि सफाई। तो एक जिम्मेदार नागरिक बनें और स्वच्छता को अपनाएं, डॉ इंदु शर्मा ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। भारत हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे हि हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये। डॉ० सोनी मौर्य ने एनसीसी कैट कैट को बताया कि अपने आसपास स्वच्छता होनी बहुत जरूरी है। स्वच्छता चाहे देश की हो या अपने घर की, इसे बनाये बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। अन्यथा वह आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं।
छात्राओं ने बजरंग नगर से लौटकर कॉलेज प्रांगण में भी साफ सफाई की।इस अवसर पर सोनिया,संगीता, ब्रजवाला,सुमन ,शिकांक्षी, अंशिका,नेहा,भूमिका,शीतल,कविता,शिवांगी आदि केडेट्स छ्त्राएं उपस्थित रही।डा सोनी मौर्य स्पोर्ट्स प्रार्ध्यापिका का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा।