स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय को स्वच्छ किया।
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में अभियान को सफल बनाया गया।स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय को स्वच्छ किया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महा विद्यालय परिवार की ओर से सभी ने इसमें भाग लिया एवं पूर्ण रूप से अपना सहयोग दिया इस अवसर पर प्राचार्या महोदय ने कहा कि स्वच्छता एक क्रिया है ,जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है।
इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता के लिए यह प्रतिज्ञा ली कि हमारा कर्तव्य है कि देश को साफ-सुथरा रखकर भारत माता की सेवा करेंगे। हम यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे और इसके लिए समय देंगे।