November 23, 2024

बदायूं – छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा प्रदान करे योगी सरकार कराए पुख्ता इंतजाम।

छात्र छात्राओं के हित को ध्यान में रख कर सड़क सुरक्षा की मांग करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिख मांग की है,

आज दिनांक 23 अप्रैल 2022 को सतेन्द्र ने सड़क सुरक्षा को लेकर पत्र लिख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव जिला शिक्षा अधिकारी बदायूं प्रेषित किया है।

सतेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिकतर विद्यालय सड़क किनारे से संचालित हो रहे हैं, सड़कों का चौड़ीकरण हो जाने के कारण वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहनों को दौड़ा रहे हैं,जिससे स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
आज सतेन्द्र सिंह दिनांक 23 अप्रैल 2022 को सुबह अपने सीएससी केन्द्र पर जा रहे थे,तभी वह कोल्हाई चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बदायूं की तरफ से एर्टिगा टैक्सी कार तेज रफ्तार से आ रही थी,जिससे संविल्यन विद्यालय कोल्हाई के तीन छात्र कार की चपेट में आने से बाल बाल बचे और प्रभु की कृपा से छात्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ जिसको देख कर उन्होंने निर्णय लिया कि क्यूं न सरकार से अनुरोध कर सड़क सुरक्षा का इंतजाम कराया जाए ताकि नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को कोई हानि नहीं पहुंचे

सड़क सुरक्षा में जेब्रा क्रॉसिंग,ओवर ब्रिज,स्पीड ब्रेकर के साथ साथ विद्यालयों में छुट्टी के समय छात्र छात्राओं को सड़क पार करने हेतु दो व्यक्ति यातायात नियंत्रण करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *