डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को मोटीवेट करते हुए शपथ का आयोजन किया।
सभी ने संकल्प लिया कि हम सभी यातायात के नियम का पालन करते हुए देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने विद्यार्थियों से अपील की वाहन चलाते समय हमेशा हैलमेट का प्रयोग करें।शपथ ग्रहण में श्री ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव, वैभव तोमर,विकास यादव आदि उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में हृदयेश, हीरालाल, शाहनेआलम,हैदर, यासीन,सिदरा चमन,उज्मा,रुकैय्या ,सना,रहमत,सबा,नीहारिका, मनु आदि सहित 153 के करीब विद्यार्थियों ने शपथ ली। “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व हैल्मेट अपनाओ ,जीवन रक्षा पाओ “जैसे स्लोगन से विद्यार्थियों का स्वर गुंजायमान हुआ।
• प्राचार्या
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय
सहसवान