आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में नारी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था हैल्थी वीमेन सोसायटी ने छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता के महत्व से परिचित कराया। शिविर में बालिकाओं और किशोरियों में होने वाले कुछ विशेष प्रकार के बीमारियों के प्रति सतर्क किया। विशेषज्ञों ने सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग के फायदे बताते हुए कहा कि इसका प्रयोग नहीं करने से बालिकाएं आगे चलकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ जाती हैं। विशेषज्ञों कज टीम में श्रीमती प्रियंका राठौर, श्रीमती मोहिनी तथा श्रीमती प्रियंका पाठक शामिल रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी ने किया तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ बबिता यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ शशिप्रभा,डॉ बरखा,डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ सरिता यादव,गौरव सिंह,डॉ सचिन राघव,जैनब, दीक्षा यादव,नीतू,कल्पना,एकता सक्सेना आदि उपस्थित थे।