बदायूँः 08 अप्रैल। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने तहसील बिल्सी एवं सहसवान की नामांकन, पोलिंग पार्टियां रवानागी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
शनिवार को डीएम तहसील बिल्सी पहुंचकर उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह के साथ नामांकन प्रक्रिया, बैरिकेटिंग, एवं वाहन पार्किंग सहित आदि व्यवस्थाओं को देखा। नगर पालिका परिषद बिल्सी, नगर पंचायत इस्लामनगर एवं रूदायन की पोलिंग पार्टियां रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना मंडी समिति बिल्सी में कराई जाएगी। डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पेयजल छाया बैरिकेटिंग,, प्रकाश एवं वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील सहसवान पहुंचकर नामांकन की व्यवस्थाएं तहसीलदार शर्वानंदन के साथ निरीक्षण किया। राजकीय पॉलिटेक्निक सहसवान से नगर पालिका परिषद सहसवान एवं नगर पंचायत दहगवां की पोलिंग पार्टियां रवानागी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक सहसवान में होगी। डीएम ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन को शांतिपूर्वक निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए।
डीएम ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन, मतदान, स्ट्रांग रूम, मतगणना आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर समय से सारी तैयारियां पूर्ण करा लें। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए पंजिकाओं एवं कम्यूटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। मतदान केन्द्रों की वैरिकेटिंग, पोलिंग पाटियों की रवानगी, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्थाओं की तैयारी की जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करें।
—-