गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं, डीजी शक्ति 2023 के अंतर्गत स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण 8 अप्रैल 2030 को बदायूं जिले के सम्मानित एवं विधायक महेश चन्द्र गुप्ता द्वारा प्राचार्या प्रोफ़ेसर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक महेश गुप्ता,विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय परिवार के अध्यक्ष विशाल रस्तोगी जी एवं महाविद्यालय परिवार के सचिव गौरव रस्तोगी उपस्थित रहें ।
सर्वप्रथम मां शारदे को नमन करते हुए फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक महेश गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह स्मार्टफोन योजना युवाओं को अपने लक्ष्य एवं उद्देश्यों को पूरा करने एवं जिम्मेदारियों का उचित रूप से निर्वहन के लिए दिया गया है क्योंकि युवा देश का भविष्य एवं विकास का साधन है। इस अवसर पर अध्यक्ष विशाल रस्तोगी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डीजी शक्ति पोर्टल का सीधा लाभ राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को मिलेगा जिनको डिजिटल शिक्षा प्राप्त होगी। गरीब परिवार के बच्चों को यह एक सुनहरा मौका है ।
महाविद्यालय के सचिव श्री गौरव रस्तोगी जी ने छात्राओं से कहा उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजीशक्ति योजना शुरू की है।प्राचार्या जी कहां कि उत्तर प्रदेश कि सरकार ने डीजी शक्ति के द्वारा नागरिको को सभी सेवाएँ और जानकारी प्रदान करने के लिए डीजीशक्ति पोर्टल एप्प जारी किया है! जिसका उद्देश्य सदस्यों को ऑनलाइन सेवाए प्रदान करना है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ शालू गुप्ता एवं कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी द्वारा किया गया।