November 21, 2024

बदायूं 31 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के समारोह पूर्वक समापन पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक बानिकी अशोक कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं गंगा समग्र की प्रांतीय संयोजक सीमा चौहान ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 54विजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह सिंह प्रभागीय निदेशक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा जल और जीवन दायिनी है, अतः हम सबका कर्तव्य है कि हम इसे स्वच्छ रखने और प्रदूषण से मुक्त रखने में अपना अमूल्य सहयोग करें, उन्होंने कहा कि गंगा सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि हमारी मां है, अतः हम अपनी मां के आंचल को प्रदूषित होने से बचाएं यही हमारा कर्तव्य और यही हमारा राष्ट्र धर्म है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गंगा समग्र की प्रांतीय संयोजक सीमा चौहान ने कहा कि, जब जब राष्ट्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं तो वह युवसिन ने किए हैं , अतः युवा आगे आकर गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लें, युवाओं के दृढ़ संकल्प से से गंगा निर्मल और अविरल होगी।


कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम के उद्देध्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार एवं जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से, गंगा को स्वच्छ रखने हेतु जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं , लगातार इस जागरुकता से सार्थक परिणाम आने लगे हैं।
इस समारोह को प्रमुख रूप से डा सविता चौहान, डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ,डा राहुल कुमार, डा रूचि द्विवेदी, रवेंद्र सिंह बिष्ट फारेस्ट रेंजर, राजेन्द्र प्रसाद , रिंकी,प्रमोद कुमार, अभिषेक सिंह, रिषभ सिंह,प्रशांत सिंह, अजनेश कुमार, मनीष कुमार, कमलेश देवी, ललित कुमार , धनिष्का सिंह आदि अतिथियों एवं युवाओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया। अंत में अतिथियों एवं 54 युवाओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *