November 23, 2024

लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए : डीएम
बदायूँ : 29 मार्च। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय व अन्य सम्बंधित अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान की बैठक आयोजित की।
टीकाकरण में लापरवाही करने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को टीकाकरण में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। संस्थागत प्रसव में वज़ीरगंज व ककराला की स्थिति खराब होने पर एमओआईसी को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित इस महत्वपूर्ण कार्य को संवेदनशील होकर करें। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण विशेष ध्यान देकर किया जाए एवं इनकी सभी प्रकार की जांचे समय से कर ली जाए एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसूताओं एवं आशाओं के भुगतान को समय से किया जाए।

डीएम ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत योजना बनाकर अच्छे ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी एवं संस्थाएं राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत टीवी के मरीज की देखरेख करें एवं उन्हें पुष्टाहार एवं दवाओं को समय से उपलब्ध कराएं।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम 01 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ वजीगंज से किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि इस अभियान में पूरी पारदर्शिता एवं मेहनत से कार्य करके लक्ष्य को पूरा करें। समबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एक्शन प्लान के अनुसार कार्यवाही करते हुए लोगों को जागरुक करें। सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छे ढंग से कार्य करें, जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हों। सभी गतिविधियां नियमानुसार कराई जाएं। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की मॉनिटिं्रग कराई जाए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं।
—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *