साइबर क्राइम का शिकार होने से बचें : एडीजी ज़ोन
बदायूँ : 27 मार्च। शासन के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे मिशन शक्ति, यातायात सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति, साईबर सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में सोमवार को ए0पी0एस0 इन्टरनेश्नल स्कूल उझानी में मुख्य अथिति अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली पी0सी0 मीना व विशिष्ठ अथिति पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ0 राकेश कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी मनोज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता स्कूटी रैली निकाली गयी।
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली पी0सी0 मीना ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित करने वाले बधाई के पात्र हैं। सरकार साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के लिए बहुत सजग है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न जागरुकता कार्यक्रत आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सभी लोग लाभ पा सकते हैं और सजग रहें।
सर्वप्रथम मुख्य अथिति द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत महिला अधि0गण/ कर्मचारीगण द्वारा स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो उझानी के अलग-अलग मार्गों से होते हुए वापस ए0पी0एस इन्टरनेशनल स्कूल में समाप्त हुई।
मुख्य अथिति द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्कूली छात्राओं को शासन-यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाएं जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नं0 1090, महिला हेल्पलाइन नं0 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। समय-समय पर इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे।
साइबर अपराध में डेविड कार्ड, एटीएम फ्राड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई फ्राड, आनलाइन लाटरी इनाम आदि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्राड, फेसबुक व वाट्सएप एप संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया एवं कैसे इन अपराधों से बचा जाए उन तरीकों को बताया गया साथ ही इस सम्बन्ध में अपील की गई कि अपने पारिवारिक जनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरुक करें। यदि किसी के साथ वित्तीय फ्राड होता है तो तुरंत साइबर सेल,संबंधित थानों पर तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि शीघ्र कार्यवाही कर आपकी मदद की जा सके।
महिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्दावस्था पेंशन योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने का काम कर रही है। आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ठ अथितियों द्वारा ए0पी0एस इन्टरनेश्नल स्कूल में वृक्षारोपण किया गया तथा चिड़ियों के लिए पेड़ों पर दाना-पानी को रखा गया। इस दौरान स्कूल के मेघावी छात्र/छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके द्वारा पुरुस्कृत कर प्रमाण पत्र दिये गये।
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली तथा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा महिला अधि0/कर्म0गण को मिशन शक्ति प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधि0गण वए0पी0एस0 स्कूल के चैयरमेन डा0 विमल कृष्ण अग्रवाल, प्रोग्राम मैनेजर लवलेश कुमार, नीलेश अग्रवाल स्कूल के डायरेक्टर व प्रंसिपल अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।