November 21, 2024

विश्व क्षय रोग दिवस के सम्बंध में कार्यक्रम आयोजित

बदायूँ : 22 मार्च। कल 24 मार्च 2023 को होने वाले विश्व क्षय रोग दिवस के सम्बन्ध में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बुधवार को लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल कुलचौरा बदायॅू में छात्रों को टी0बी0 की बीमारी के लक्षणों जैसे दो सप्ताह या उससे अधिक समय से खॉसी का रहना भूख कम लगना,वजन कम होना नियमित बुखार रहना,सीने में दर्द का होना,रात के समय अत्यधिक पसीना का आना एवं बलगम में खून का आना,अगर किसी व्यक्ति में यह लक्षण पाये जाते है तो ऐसे व्यक्ति को अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी बलगम की जॉच अवश्य करानी चाहिए जिससे पता चल सकें कि व्यक्ति को टी0बी0 की शिकायत तो नही है।

डॉ0 विनेश कुमार ने बताया कि जॉच में टी0बी0 निकलने पर व्यक्ति का टी0बी0 का इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। नियमित टी0बी0 का उपचार लेने से एवं बीच-बीच में दो बार बलगम की जॉच कराने पर व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाता है तथा वह व्यक्ति खॉसते एवं छीकतें समय अपने नाक एवं मुॅह पर सूती कपडा लगाकर खॉसे एवं छीकें,जिससे टी0बी0 का बैक्टीरिया वातावरण में ना फैले।

टी0बी0 की बीमारी वाले व्यक्ति से किसी तरह का भेदभाव ना करें टी0बी0 के मरीज के साथ खाने से,बैठनें से साथ रहने से बीमारी नही फैलती है। जब टी0बी0 का मरीज खांसतें एवं छीकतें है उसी दौरान बैक्टीरिया वातावरण में फैलता है व दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है। भारत सरकार द्वारा टी0बी0 के मरीज का जब तक उसका टी0बी0 का इलाज चलता है तब तक रू0 500 प्रतिमाह डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके बैंक खाते में पोषण हेतु पौष्टिक आहार के लिए भेजती है। उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्यपाल महोदया द्वारा सभी टी0बी0 के मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज एवं जॉच व जो लोग पोषण पोटली के रूप में पोषण हेतु खाने पीने को कुछ उपलब्ध कराना चाहते है वह स्वयंसेवी संस्थायें सामाजिक व्यक्ति, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, प्रधान गण व कोई भी व्यक्ति टी0बी0 के मरीजों को गोद ले सकता है। गोष्ठी में लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन वेद वृत त्रिवेदी व वाईस चेयरमैन डॉ0 तेजस्व त्रिवेदी, प्रधानाचार्या डॉ0 अनु नन्दनी शर्मा ,पी0पी0एम0 कार्डीनेटर संदीप राजपूत ,लेखाकार विमल पाठक एवं असिफ रजा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *