जल हमारा जीवन और राष्ट्रीय धरोहर : महेश चन्द्र गुप्ता
युवा उत्सव के युवाओं को दिए चेक और मेडल
बदायूं 22 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं के तत्वावधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर “कैच दी रैन परियोजना 3.0” के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं युवा वक्तव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ नगर विधायक पूर्व मंत्री महेश गुप्ता, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर युवा उत्सव कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता युवाओं और टीमों को पुरूस्कार में 5000,2500,1500,1250,1000, 750, और 500..500 के चैक और मेडल प्रदान किए।
राजकीय महाविद्यालय बदायूं के सभागार में इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जल हमारा जीवन और राष्ट्रीय धरोहर है, जल के लगातार अनावश्यक दोहन से हमारी भूमि का जल स्तर बहुत नीचे जा रहा है जिससे आगे आने वाले समय में पीने योग्य जल हेतु संघर्ष होगा, उन्होंने कहा कि जल के संरक्षण और वर्षा के जल को संरक्षित करने के लिए युवा आगे आएं, और जल को संचयन कर मनुष्य, जीवों और वनस्पतियों का जीवन बचाएं, नगर विधायक ने जल संरक्षण हेतु नेहरू युवा केन्द्र बदायूं के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पृथ्वी पर पीने योग्य जल मात्र तीन प्रतिशत ही है, जिसके लगातार दुरुपयोग से जल का स्तर बहुत नीचे जा रहा है, अतः हम सबको मिलकर जल संरक्षण हेतु एक योजना बनाकर वर्षा के जल और भूमि पर उपस्थिति जल को संरक्षित करना होगा।
उन्होने कहा कि कैच दी रैन परियोजना को सार्थक बनाने से जल का स्तर बढ़ेगा और हमारी धरा पर खुशहाली होगी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कैच दी रैन परियोजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा बदायूं जनपद की पांच विकास खंडों की 50 ग्राम पंचायतों में वर्षा के जल को संचयन करने हेतु जागरूकता करने के उद्देध्य से नेहरू युवा केंद्र को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 50 ग्राम पंचायतों में युवाओं के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया जायेगा।
इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से डा सतीश यादव, डा संजय कुमार, डा प्रेम चंद, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, डा रूचि द्विवेदी, डा दिलीप वर्मा, डा विकास यादव, रवेंद्र पाल सिंह, विवेक यादव, अर्जुन सिंह, कु आयुषी, दीक्षा, कु शालिनी तथा अन्य विषय विशेषज्ञों और वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला युवा उत्सव के विजेताओं में भाषण प्रतियोगिता की प्रथम विजेता कु स्नेहा पाण्डेय को रु 5000 का चेक और मेडल, द्वितीय दानिश खान को रु 2000, तृतीय विजेता कुलसुम को रु 1000 का चेक और मेडल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम विजेता टीम को रु 5000 , द्वितीय विजेता टीम को रू 2500 तृतीय विजेता टीम की रु 1250 का चेक और मेडल
इसी क्रम में युवा संवाद के चार विजेताओं अर्जुन सिंह, गीतांजली सिंह, माधव सिंह एवम गौरव कुमार को रु 1500..1500 के चैक और मेडल, पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता कु वर्षा, साक्षी और शिवानी सागर को क्रमशः रु 1000,750और 500 का चेक और मेडल तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता राहुल यादव, अर्जित पटेल और प्रशांत सिंह को रु 1000,750, तथा 500 के चैक और मेडल नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने प्रदान किए।कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किया।