November 21, 2024

बदायूँ : 13 मार्च। निराश्रित गोवंशो पकड़ के रखने के लिए सभी क्लस्टर्स में गौशाला में संचालित रहे, जिन क्लस्टर्स में अभी तक गौशाला संचालित नहीं की गई है वहां विशेष प्राथमिकता के आधार पर गौशाला को संचालित करने के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं। कार्य में लापरवाही होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि गौशालाओं में गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा, छाया, पानी आदि व्यवस्थाएं पूर्ण रहे।

सोमवार को विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकरियों के साथ पोषण मिशन, जलजीवन मिशन, आपरेशन कायाकल्प एवं पशुपालन विभाग की बैठक आयोजित की। डीएम ने जनपद वासियों से अपील की है कि गोवंशों के लिए ज्यादा से ज्यादा भूसा दान करें। डीएम ने उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील ग्राम पंचायत एवं नगर क्षेत्र स्तर पर भूसा दान कराया जाए इस कार्य में आगे आने वाले दानदाताओं को सम्मानित भी किया जाए।

डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गोवंश सुपुर्दगी अंतर्गत कार्य को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष गोवंश की सुपुर्दगी कराई जाए। अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन ठीक से नहीं हो रहा है, बिसौली छोड़कर समस्त विकास खंडों की प्रगति खराब है जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए एनआरसी में भर्ती कराया जाए जिससे वह अति कुपोषण से बाहर हो सके।

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जागरूकता एजेंसी द्वारा कार्य ठीक से ना करने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम बार प्लान तैयार करते हुए जागरूकता कार्य तेजी से किया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों का मरम्मत कार्य न करने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए हैं कि जहां भी पाइप लाइन डाली जा रही है वहां सड़क का मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि स्कूलों पंचायत भवनों एवं अन्य सरकारी संस्थानों में पानी के कनेक्शन अवश्य दिए जाएं। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स निर्धारित है जिसके सापेक्ष बाउंड्री वॉल टायलीकरण एवं फर्नीचर पर कार्य तेजी से कराए जाएं।

कायाकल्प में नगर क्षेत्र की स्थिति ठीक न पाए जाने पर उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को शिफ्ट कराया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी निपुण ऐप पर विशेष ध्यान देकर कार्य कराएं। विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति समय से शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए इस आशय का प्रमाण पत्र भी खंड शिक्षा अधिकारी उपलब्ध कराएं। अधिकारी विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे, उप जिला अधिकारियों एवं खाद विभाग की टीमें मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करती रहे। कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराया जाए।

—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *