सहसवान – जनपद बदायूँ के वि०खण्ड सहसवान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हाई में आज दिनांक 17 फरवरी 2023 को चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया, चौपाल में कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया वाकी 6 को सम्बंधित अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया।
चौपाल में पानी के निकास की शिकायत फीरोज द्वारा की गई, गांव का जो गंदा पानी है,उसको कब्रिस्तान में कर दिया है, जिससे कई कब्र बैठ गईं और पास की ज्यारत को भी नुकसान हो रहा है फीरोज ने माँग की कि गाँव के पानी के निकास की व्यवस्था की जाए ताकि गाँव का गंदा पानी कब्रिस्तान में जमा न हो कब्रिस्तान को कोई क्षति न हो,वाकी आठ शिकायतें निजी समस्या से जुड़ी प्राप्त हुईं।
शिकायत सुनने वालों में एडियो पंचायत लक्षमण सिंह ग्वाल, ग्राम प्रधान मीना देवी,पंचायत सचिव अखिलेश कुमार,कानूनगो विनोद कुमार साहू,पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, ने चौपाल में बैठ जन समस्या को सुना।
शिकायत करने वालों में फीरोज, नन्ही,नेत्रपाल सहित अन्य भी शामिल रहे।