November 23, 2024

*अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर मनाया प्राकट्योत्सव,भगवान परशुराम के शौर्य को याद दिलाने को सरसोता में किया हवन: शैलेश पाठक*

ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. शैलेश पाठक के नेतृत्व में जनपद के विप्रजनों ने सहसवान क्षेत्र के सरसोता में परशुराम भगवान द्वारा निर्मित कुंड में स्नान करके हवन-पूजन कर अपने आराध्य भगवान परशुराम का पूर्व संध्या पर जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान डा शैलेश पाठक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन तक इस पवित्र स्थान का महत्त्व पहुंचाना है, जिससे अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर अधिक से अधिक लोग इस स्थान के दर्शन कर पुण्य कमा सकें, साथ ही युवा पीढ़ी यहां आकर भगवान परशुराम के शौर्य की अनुभूति करे। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार से इस स्थान को पर्यटन नगरी बनाने की मांग की जाएगी।भगवान परशुराम चौक स्थापना सेवा समिति के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम का वंशज है।

भगवान परशुराम शास्त्र के साथ ही साथ शस्त्र के महान ज्ञाता हैँ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला उपध्यक्ष महेश शर्मा ने इस नई पहल का आभार जताया एवम कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी भाईचारा बढ़ता है। ब्राह्मण चेतना परिषद के जिला अध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय एवम अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा महासभा के अध्यक्ष अमन मयंक शर्मा ने पूजा अर्चना करके सभी को प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में अनिल उपाध्याय,रवि ओझा,कल्लू पंडित,पप्पू शर्मा,अजय पाठक,अनुज मिश्रा,गौरव पाठक, रितेश उपाध्याय आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *