राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 13/08/ 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9:00 महाविद्यालय प्राचार्या डॉ स्मिता जैन ने झंडारोहण किया तथा संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने राष्ट्रगान गाया। महाविद्यालय प्राचार्या में छात्राओं को बताया कि जब प्रत्येक भारतवासी जाति ,धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्र के विकास के लिए सोचना शुरू करेगा तभी भारत विकसित देशों में अपनी जगह बना पाएगा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में भारत की स्वतंत्रता में शहीदों के योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी विषय व्याख्याताओं ने अपने अपने विचार रखें तथा छात्रायें अनामिका, अलीशा, अलविना, आकांक्षा, पिंकी, धारणा ,हर्षिता , फरहीन, फरहाना, सहजी, सिराज़ आदि ने भी स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान हुए स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन की विशेष घटनाओं पर अपने विचार रखें। छात्राओं ने देश की एकता अखंडता को बनाएं रखने में अपने योगदान की शपथ भी ली। कार्यक्रम में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।